रेल आवासों की मरम्मत एवं कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान लिए हुई इनफॉर्मल मीटिंग-गंगापुर सिटी

रेल आवासों की मरम्मत एवं कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान लिए हुई इनफॉर्मल मीटिंग-गंगापुर सिटी

रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आज सहायक मंडल इंजीनियर मलखान सिंह मीणा की अध्यक्षता में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के साथ इनफॉरमल नॉनपेमेंट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सह सचिव राजू लाल गुर्जर लोको शाखा सचिव राजेश चाहर यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा बृजेश जागा हरिमोहन गुर्जर वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर श्री कृपाल सिंह मीणा आदि ने कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की व मलारना निमोदा टटवाड़ा लालपुर उमरी पिलोदा खंडीप श्री महावीरजी ,गंगापुर सिटी रेलवे कॉलोनी के रेल आवासों की मरम्मत कार्य एवं इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की समस्याओ वेतन प्रमोशंस एवं कार्य के दौरान रोज आने वाली समस्याओ पर चर्चा की। यूनियन के पदाधिकारीओ ने गंगापुर सिटी रेलवे कॉलोनी में पानी की समस्या को देखते हुए पानी सप्लाई को बढ़ाया जाने, रेलवे कॉलोनी में आवासों की मरम्मत करवाने, लंबे समय से लंबित ट्रैकमैनो के पदोन्नति आदेश ग्रेड पे १८०० से ग्रेड पे १९०० में के लिए जल्द ही पदोन्नति आदेश निकालने, निमोदा मलारना टटवाड़ा लालपुर उमरी छोटी उदेई पीलोदा स्टेशन पर रहने के अयोग्य रेल आवासों को जल्दी अवन्डन कर उन में रह रहे कर्मचारियों मकान भाड़े का भुगतान करने की मांग की गई। मलारना खंडीप एवं छोटी उदेई रेलवे स्टेशनों केरेल आवासों में पानी के कनेक्शन लगवाने की मांग की गई रेलवे कॉलोनी में सभी आवासों पर पानी की टंकी लगवाने की मांग की गई हर वर्ष के होने वाली जोनल वर्क की मीटिंग शीघ्र करने के बारे में मांग की । सहायक मंडल इंजीनियर ने मीटिंग के दौरान सभी मदो पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया सभी रेल आवासों में पानी की टंकी एवं पानी के कनेक्शन लगाने का निर्णय लिया साथ ही आवश्यकतानुसार आवासों में बाथरूम बनाने का निर्णय लिया गया। सहायक मंडल इंजीनियर ने ट्रैक मैनो के उन्नीस सौ ग्रेड पे के पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। मीटिंग में लगभग तीन दर्जन मदो पर विस्तार से चर्चा की गई।