डीआरएम ने निरीक्षण किया तो खुली पोल:गंदगी देखकर जताई नाराजगी-गंगापुर सिटी

डीआरएम ने निरीक्षण किया तो खुली पोल:गंदगी देखकर जताई नाराजगी-गंगापुर सिटी

मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने शनिवार को रेलवे स्टेशन सहित कई कार्यालयों, प्रतीक्षालय आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। तो कई कमी मिलने पर सुधारने के निर्देश दिए। इससे पहले डीआरएम ने लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने गंदगी देखकर नाराजगी जताई। साथ ही अधिकरियों को प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रेलवे लॉबी के पीछे बना पार्क की हालत देखकर नाराजगी जताई। साथ ही पार्क के चारों और फेसिंग लगाने के निर्देश दिए गए।
लोको पायलटों का ज्ञान बढ़ाए के लिए लोको का बनाए इंजन
डीआरएम पकंज शर्मा ने लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी से पहले लोको पायलट व गार्डो के रजिस्ट्ररों की जांच पड़ताल की। साथ ही प्रतिदिन उनके बनने वाले किलोमीटरों की भी जानकारी ली। उन्होंने रेलवे लॉबी में मोडीफाइड सेमी ऑटोमेटिक सिगनल प्रणाली, टक्कर रोधी उपकरण वर्किग मॉडल व कन्र्वेशनल लोको ट्बलभूटिव कंसोल आदि का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से लोको पायलटों का ज्ञान बढ़ाए के लिए एक लोको का मॉडल प्लाइनिग करने के निर्देश दिए गए।
लॉबी गेट पर लगेगा टीन शेड
रेलवे लॉबी के गेट से लोको पायलट व गार्ड सहित अन्य रेलवे अधिकारियों निकलते है। लेकिन वर्षात के दिनों में पानी से भीगते है। और गमीघर्् में धूप होने से उन्हे परेशानी होती है। इससे दूर करने के लिए डीआरएम ने गेट के बाहर टीन शेड डालने के निर्देश दिए है।
रेलवे स्टेशन के सर्कुरेटिग एरिया में बनेगी नई सड़क
कोटा मंडल के रेल प्रबधक ने गंगापुर रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे सर्कुरेटिग एरिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क को फिर से बनाने के निर्देश दिए।
 कचरा पात्र के बाहर पड़ा गंदगी का ढेर को देखकर जताई नारीजगी
 निरीक्षण के दौरान डीआरएम पंकज शर्मा ने रेलवे स्टेशन के पिछवाड़ा में कचरा से कचरा बाहर तक फैला हुआ था। इससे देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए। अधिकारियों को कचरा पात्र को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर खड़ा सूखा पेड़ को हटाने को कहा। इसके अलावा रेलवे लॉबी की छत पर रखी पानी की टंकी को हटाने के निर्देश दिए। डीआरएम पंकज शर्मा ने सहयोगी रेलवे अधिकारियों के साथ नीमोदा के पास रेलवे रेलपथ के ढलाइन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी से पूछा कि कौनसी लाइन कहां से जुड़ेगी।
लालपुर उमरी में बनेगा अण्डरपास
लालपुर उमरी के ग्रामीणों ने 179 गेट पर अण्डरपास बनाने के लिए डीआरएम को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने कहा कि लालपुर उमरी में स्वीकृत अंडरपास जल्दी बनाया जाए। साथ ही अण्डरपास बनाते समय ठीक प्रकार से तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि अण्डरपास बनने के बाद कहीं पानी उसमें नहीं भरना चाहिए। जबकि और जगहों पर रेलवे ने बनाए अण्डरपास में काफी पानी भर जाता है। जिससे ग्रामीणों व वाहन चालको को निकलने में परेशानी उठानी पड़ती है। इससे पहले महूकलां के पूर्व सरपंच हंसराज गुर्जर ने गंगापुर -महूकला प्रस्तावित अण्डरपास बनाने के लिए राशि देने की मांग की। डीआरएम के साथ मंडल के कई रेलवे अधिकरियों सहित स्थानीय स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीना, पावर अधिकारी घनश्याम मीना,आईडब्ल्यू कृपालसिंह,यातायात निरीक्षक आर.पी. मंगल लॉबी प्रभारी श्रीप्रकाश मीना आरपीएफ उपथाना प्रभारी आदि मौजूद थे।