आतंक का पर्याय बने मोस्टवांडेट और आठ लाख रुपए के इनामी बदमाश पपला गुर्जर को अब राजस्थान में जान का खतरा सता रहा है

जयपुर- आतंक का पर्याय बने मोस्टवांडेट और आठ लाख रुपए के इनामी बदमाश पपला गुर्जर को अब राजस्थान में जान का खतरा सता रहा है। ऐसा नहीं है कि वह किसी गैंग से डर बता रहा है, बल्कि पुलिस और जेल वालों से उसको जान का खतरा है। इसी खतरे को लेकर उसके पिता और वकील जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालया पहुंचे और पुलिस अफसरों से जेल अधिकारियों की शिकायत की है। पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने भी पपला केस की जांच सही तरीके से कराने का आश्वासन उसके पिता और वकील को दिया है।गैंगस्टर पपला गुर्जर के पिता मनोहरलाल ने बताया कि, पपला अपने उपचार को लेकर काफी परेशान चल रहा है। पैर का एक्सरे करवाया जिसमें फ्रेक्चर आया लेकिन उसका अभी तक पूर्ण उपचार नहीं करवाया गया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे पपला को बलजीत यादव, संजय चौहान, जीकू जाट और सुरेंद्र से जान का खतरा बना हुआ है। इस कारण जेल बदली की भी मांग की है। पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं गैंगस्टर पपला गुर्जर के वकील गोविंद रावत ने कहा कि पपला गुर्जर के साथ पुलिस बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर रही है। कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस ने दोबारा पपला का उपचार नहीं करवाया।