पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 प्रथम चरण के लिए बुधवार को रवाना होंगे मतदान दल, सभी तैयारियां पूरी

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021
प्रथम चरण के लिए बुधवार को रवाना होंगे मतदान दल, सभी तैयारियां पूरी
-163 पंचायत समिति सदस्य एवं 18 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान गुरूवार को
जयपुर, 24 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के अन्र्तगत प्रथम चरण में 26 अगस्त को होने वाले मतदान के लिए कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर और झोटवाड़ा पंचायत समितियों के 1024 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल बुधवार को सीकर रोड स्थित श्री भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान से गंतव्य को रवाना होंगे।
श्री नेहरा ने बताया कि मतदान दलों की रवानगी की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दलों की बैठक, ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतदान दलो के प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था, दलों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सामग्री सहित अन्य सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। प्रथम चरण के लिए मतदान दल तीन पारियाें मेें गंतव्य के लिए रवाना हाेंगे। इस चरण में 214 ग्राम पंचायतों के आठ लाख 11 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।