11 जिलों के 85 गांव अभावग्रस्त घोषित

11 जिलों के 85 गांव अभावग्रस्त घोषित
जयपुर, 25 अगस्त। राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 में ओलावृष्टि से खराबा होने की नियमित गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर 11 जिलों के 85 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।
आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनंद कुमार ने बताया कि अलवर जिले का एक,  बाड़मेर के 2  बीकानेर के 4  भरतपुर के 9  चित्तौड़गढ़ के 2  चूरू के 2  हनुमानगढ़ के 19  झुंझुनू के 28  कोटा के 8  सवाई माधोपुर के 6 एवं टोंक जिले के 4 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, कोटा, सवाई माधोपुर तथा टोंक से प्राप्त रबी फसल 2020-21 में ओलावृष्टि से खराबा होने की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा जिलों के 85 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। यह प्रावधान ऎसे प्रभावित गांवों में इस अधिसूचना के प्रकाशित होने से 30 सितम्बर, 2021 तक लागू रहेंगे।