बोर्ड परीक्षाओं में केजीबीवी विद्यालयों की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, 10वीं में 100 प्रतिशत रहा परिणाम

बोर्ड परीक्षाओं में केजीबीवी विद्यालयों की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, 10वीं में 100 प्रतिशत रहा परिणाम
जयपुर, 25 अगस्त। एससी, एसटी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक एवं बीपीएल परिवारों की छात्राओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं ने सत्र 2020-21 की 10 वीं तथा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
 समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डा. भंवर लाल ने केजीबीवी की छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज के वंचित तबके से आने वाली इन छात्राओं का 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में परिणाम शत प्रतिशत रहा वहीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 99.90 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई। सत्र 2020-21 में केजीबीवी विद्यालयों की कक्षा 10 की 61.99 प्रतिशत छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं गत सत्र में केजीबीवी विद्यालयों की कक्षा 12 में कला वर्ग में 78.06 प्रतिशत तथा विज्ञान वर्ग में 69.61 प्रतिशत छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए ।
इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में शत प्रतिशत छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। सत्र 2020-21 में इन विद्यालयों की कक्षा 12 की 46.23 प्रतिशत तथा 10 की 34.84 प्रतिशत बालिकाएं संभावित गार्गी पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं।
उल्लेखनीय है की समाज के वंचित वर्ग से आने वाली छात्राओं हेतु राज्य के शैक्षणिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में कक्षा 6 से 12 तक के 316 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में छात्राओं को भोजन एवं आवास, स्टाइपेंड, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, लाइब्रेरी आदि सुविधाएं निशुल्कः उपलब्ध कराई जाती है।