उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने चूरू जिले के सुजानगढ़ 85.24 लाख की लागत के स्वच्छ जलाशय का शिलान्यास

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने चूरू जिले के सुजानगढ़ 85.24 लाख की लागत के स्वच्छ जलाशय का शिलान्यास
चूरू, 31 दिसम्बर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी जल परियोजना अंतर्गत 85.24 लाख की लागत से बनने वाले स्वच्छ जलाशय का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को साफ एवं गुणवत्तापूर्ण मीठा पेयजल मिले, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किये गए है। इसी का परिणाम है कि आज सुजानगढ़ के गांव-गांव में लोगों को हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को समुचित बिजली, पानी औऱ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में समुचित कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जलाशय बनने से सुजानगढ़ शहर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख श्री भंवरलाल पुजारी, पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के पुत्र श्री मनोज मेघवाल, पूर्व प्रधान श्री गणेश ढाका, सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।