महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी कोटा) के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 17 सितंबर को

महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी कोटा) के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 17 सितंबर को
जयपुर, 9 सितंबर। आगामी 17 सितंबर को महिला एंव बाल विकास विभाग के महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी कोटा) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव श्री पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को सत्यापन का कार्य सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग, 2 जलपथ, गांधीनगर, जयपुर में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को नियत समय व स्थान पर उपस्थित होना होगा अन्यथा उनको अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
श्री शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा का परिणाम 22 जुलाई, 2019 को जारी किया गया था। परिणाम में रिक्तियों के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। वरीयता क्रम से श्रेणीवार चयन कर पदस्थापन के लिए 14 अक्टूबर, 2020 एवं 19 मार्च, 2021 तथा 9 सितंबर, 2021 को विभाग को अनुशंसा भिजवाई गई। पर्याप्त पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने पर पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए अब अतिरिक्त अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया गया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।