वन विभाग के अधिकारियों से मिले नवनियुक्त आईएफएस

वन विभाग के अधिकारियों से मिले नवनियुक्त आईएफएस
जयपुर, 13 सितंबर। भारतीय वन सेवा के नवनियुक्त अधिकारियों (आईएफएस) ने सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। विभाग के अधिकारियों ने नवनियुक्त आईएफएस को उपयोगी जानकारी दी।
वन बल डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का दल अरण्य भवन पहुंचा। नवनियुक्त अधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए विभागीय कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने नवनियुक्त अधिकारियों को वन, वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रेष्ठतम कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त) श्री राजीव कुमार गोयल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) श्री एसके जैन, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन श्री अरिंदम तोमर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मूल्यांकन एवं प्रबोधन) श्री मुनीश कुमार गर्ग, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आईटी) श्री अजीत बनर्जी और प्रावैधिक सहायक श्री अजय चित्तौड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए।