पांचना बाँध के पानी को लेकर सोपा ज्ञापन

जयपुर,
पांचना बाँध के पानी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस राजस्थान के प्रदेशअध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को किसानों के साथ सोपा ज्ञापन ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन अ प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश आदिवासी ने आज दिनांक 3 जनवरी 2021 को भारतीय किसान यूनियन के सदस्य कैलाश जी शर्मा घनचृकर के साथ जयपुर पहुंचकर पांचना बांध की मांग को लेकर और चंबल सवाई माधोपुर नादौती पेयजल परियोजना को लेकर गंगापुर सिटी से जयपुर जाकर ज्ञापन सौंपा राजेश आदिवासी ने बताया कि पांचना बांध का पानी कमांड क्षेत्र के किसानों को 14 सालों से सिंचाई हेतु नहरो में नहीं छोड़ा गया है इसलिए पांचना बांध का पानी कमांड क्षेत्र मेंकी नहरों में छोड़ा जाए , कोविड 19 के चलते हुए कोरोना के चलते हुए किसान बहुत परेशान हैं और किसानों का जीवन कर्ज में हो चुका है किसान यहां वहां मजदूरी करने के लिए जाते हैं परंतु बेरोजगारी की समस्या को लेकर किसान परेशान है दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए क्षेत्र के किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है और वर्ष 2004 से स्वीकृत चंबल का पानी सवाई माधोपुर नादौती पेयजल परियोजना के लिए स्वीकृत हुआ है 16 साल गुजर ना जाने के बाद भी क्षेत्र के किसानों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है इसलिए पीने का पानी जल्द ही उपलब्ध कराया जाए भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि नादौती टोडाभीम क्षेत्र के सड़कों की हालत खराब है मुख्य रोड़ों को सही करवाया जाए जिससे आवागमन शुगम हो सके और गुढ़ाचंद्रजी कस्बे के लिए पेयजल व्यवस्था करवाई जावे और स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल रावताला ब्लॉक नादौती में रोडवेज बस स्टॉप एवं गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोला जावे और गूढाचंद्रजी कस्बे में उपतहसील का दर्जा दिया जाए जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान होता है समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन अ नादौती उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी सत्य और अहिंसा के साथ समपूरण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी,