कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए  जिला स्तरीय समिति के पुनर्गठन को मंजूरी

कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए 
जिला स्तरीय समिति के पुनर्गठन को मंजूरी
जयपुर, 21 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समिति के पुनर्गठन को मंजूरी दी है।
संबंधित जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित यह समिति जिला स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण में आने वाली कठिनाइयों एवं समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारियों में बेहतर समन्वय स्थापित करने में अधिक उपयोगी हो सकेंगी।
इस समिति में पुलिस अधीक्षक अथवा पुलिस उपायुक्त तथा लोक अभियोजक सदस्य तथा सहायक निदेशक अभियोजन सदस्य सचिव होंगे। मुख्यमंत्री ने समिति की बैठकों का आयोजन नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।