राज्य के 171 नायब तहसीलदारों को नियमित वेतन श्रृंखला के आदेश जारी

राज्य के 171 नायब तहसीलदारों को नियमित वेतन श्रृंखला के आदेश जारी
जयपुर, 23 सितंबर।  राजस्व मंडल अजमेर की ओर से राजस्थान तहसीलदार सेवा के 171 नायब तहसीलदारों को 2 वर्ष का परिवीक्षा काल पूर्ण करने एवं विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात नियमित वेतन श्रृंखला (एल-11) स्वीकृत की गई है।
राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वरसिंह ने बताया कि सभी नायब तहसीलदारों को उनके कार्यग्रहण तिथि से 2 वर्ष का कार्यकाल संतोषजनक रूप से पूर्ण करने तक की तिथि से नियमित वेतन श्रृंखला के परिलाभ देय होंगे। सभी नायब तहसीलदारों का वेतन निर्धारण, वित्तीय परिलाभ एवं सेवा पुस्तिका में इंद्राज आदि की कार्यवाही उनके पदस्थापन स्थल से सम्बद्ध कार्यालय अध्यक्ष संपादित कराएंगे। जो अधिकारी पूर्व में ही राजकीय सेवा में कार्यरत थे, उनका वेतन निर्धारण वित्त विभाग के आदेश दिनांक 13 मार्च 2006 एवं 31 अक्टूबर 2017 की अधिसूचना के अनुसार होगा।