मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत अभ्यार्थियों एवं इच्छुक कोचिंग संस्थाओं से  ऑनलाईन आवेदन 15 अक्टूबर 2021 तक

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत अभ्यार्थियों एवं इच्छुक कोचिंग संस्थाओं से
ऑनलाईन आवेदन 15 अक्टूबर 2021 तक
जयपुर, 24 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढ़ंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए द्वितीय चरण में पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग कराने के लिए वर्ष 2021-2022 के लिए अभ्यथियों से ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम  तिथि 24 सितम्बर, 2021 से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2021 किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा अवगत करवाया गया कि योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किये जाने के लिए अपने आवेदन sso portal (https://sso.rajasthan.gov.in)  द्वारा SJMS SMS APP 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाईन किये जा सकते है। इच्छुक पात्र कोचिंग संस्थान भी पंजीयन के लिए 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकती है।
योजना की पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वैवसाईट www.sje.raJasthan.gov.in पर प्रदर्शित है।