सड़क सुरक्षा क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मांगे आवेदन – व्यक्ति व संस्था अपने नजदीक परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन

Description

सड़क सुरक्षा क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मांगे आवेदन- व्यक्ति व संस्था अपने नजदीक परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदनजयपुर, 5 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा क्षेत्र में कार्य करने वालों, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की तुरंत मदद कर अनमोल जीवन बचाने वालों और जन-जागरूकता करने वालों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस सम्मान के लिए आमजन या संस्था अपने आवेदन पत्र नजदीक परिवहन कार्यालय में 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) श्री हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे गुड सेमेरिटन तथा व्यक्ति, संस्था को पुरस्कृत किया जाना है। इसके लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन और पुलिस विभागों को पत्र लिखकर नाम मांगें हैं।श्री शर्मा ने बताया कि इसके लिए परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी प्रादेशिक व जिला परिवहन अधिकारियों को भी अपने क्षेत्र से संबंधित आमजन और संस्था के नाम भेजने के लिए लिखा गया है। मंत्रालय द्वारा हर राज्य से सड़क सुरक्षा क्षेत्र में तीन पुरस्कार (व्यक्तिगत और संस्था) और गुड सेमेरिटन के लिए भी तीन पुरस्कार दिये जायेंगे।—–