टैक्सपेयर ऎसोसिएशन्स के साथ जीएसटी दरों को उपयुक्त बनाने के प्रस्तावों पर विचार -शासन सचिव वित्त (राजस्व)

Description

टैक्सपेयर ऎसोसिएशन्स के साथ जीएसटी दरों को उपयुक्त बनाने के प्रस्तावों पर विचार-शासन सचिव वित्त (राजस्व)जयपुर, 6 अक्टूबर। शासन सचिव वित्त (राजस्व) श्री टी. रविकांत की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां कर भवन में टैक्सपेयर ऎसोसिएशन्स  के साथ जीएसटी की दरों को और अधिक युक्तिसंगत एवं उपयुक्त बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।शासन सचिव वित्त राजस्व एवं वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त श्री रवि जैन ने बताया कि बैठक में जीएसटी की दरों के साथ ही इन्वर्टेड डयूटी स्ट्रेक्चर की विसंगतियों को दूर करने के लिए भी विभिन्न संगठनों से प्राप्त तर्कयुक्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में वर्तमान टैक्स स्लैब में परिवर्तन हेतु सुझाव भी आमंत्रित किये गए। बैठक में सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, फोर्टी, स्टील चैम्बर, टैक्सटाईल मिल्स, बीएमए संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष आयुक्त (जीएसटी) श्री हवाई सिंह भी उपस्थित थे।