प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021, 16 ग्राम पंचायतों पर बुधवार को लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021, 16 ग्राम पंचायतों पर बुधवार को लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरजयपुर, 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को जिले की 16 ग्राम पंचायतों पर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर लगाये गए।  श्री नेहरा ने बताया कि बुधवार को सुमेल, भम्भौरिया, अजमेरीपुरा, जालसू, राजपुरापातलवास, भुरानपुरा, ईटावा भोपजी, आसलपुर, धमाणा, चाकवाडा, चादमाकला, रामसिंहपुरा, पापपडा, शाहपुरा और भैसलाना ग्राम पंचायत पर शिविर लगाये गये है। बुधवार को श्री नेहरा फागी और मौजमाबाद पंचायत समिति पहुंचे। शिविर में आये लोगों को सम्बोधित किया तथा आमजन से वार्ता की।श्री नेहरा ने कहा कि शिविर के जरिये एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लोग इन शिविरों का अधिक से  अधिक लाभ लें तथा दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करे। श्री नेहरा ने इस अवसर पर 7 आवेदकों को आबादी भूमि में पट्टे वितरित किये, 8 आवेदकों की पेन्शन का सत्यापन कर पुनः शुरू किया गया। राजीव गांधी कृषक साथी योजना के द्वारा दो प्रार्थीयों को दो-दो लाख रूपये के चैक दिये व 4 नाबालिगों को पचास-पचास हजार रूपये की एफडी दी गई। इसके साथ ही शिविर में 45 नामान्तरण खोले गये तथा 07 खातेदारों की नाम शुद्धि की गई एवं 6 नये विद्युत कनेक्शन दिये गये। दो लाभार्थियों को वॉकिंग स्टिक दि गई तथा 6 हैण्डपम्पों को मौके पर ही सही किया गया। 7 आवेदकों की नवीन पेन्शन स्वीकृति प्रदान की गई व 34 जन आधार कार्ड वितरित किये गये तथा 119 व्यक्तियों की शिविर में चिकित्सा जांच की गई। इसके पश्चात श्री नेहरा मौजमाबाद पंचायत समिति पहॅूचे तथा शिविर में आये हुये लोगो से संवाद किया।