इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में रामगढ़ तहसील के कुछ मुरब्बे विशेष आवंटन से मुक्त

Description

इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में रामगढ़ तहसील के कुछ मुरब्बे विशेष आवंटन से मुक्तजयपुर, 6 अक्टूबर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में कुछ मुरब्बों को विशेष आवंटन से मुक्त कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार रामगढ़ तहसील के 61 चकों के रकबे को विशेष आवंटन से मुक्त कर इस भूमि को पोंग बांध के विस्थापितों को भूमि आवंटन करने के लिए आरक्षित कर दिया गया है। पूर्व में यह भूमि विशेष आवंटन हेतु अधिसूचित की गई थी।विशेष आवंटन से मुक्ति की ये कार्रवाई राजस्थान उपनिवेशन (इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में राजकीय भूमि का आवंटन एवं विक्रय) नियम, 1975 के अधीन की गई है। इसके साथ ही पोंग बांध के विस्थापितों को भूमि आवंटन के लिए आरक्षित किए जाने की कार्रवाई राजस्थान उपनिवेशन (पोंग बांध के विस्थापितों को इंदिरा गांधी नहर उपनिवेशन में सरकारी भूमि का आवंटन) नियम, 1972 में प्रदत्त शक्तियों के तहत की गई है।इस संबंध में रामगढ़ तहसील नंबर 1 के प्रभावित प्रत्येक चक तथा मुरब्बों के विवरण और कमांड व अनकमांड रकबे का विस्तृत विवरण राजस्थान राजपत्र में प्रकाशित करवाया जा रहा है।—–