जैसलमेर प्रभारी मंत्री का दौरा, ग्रामीणों के उत्थान और ग्राम्य विकास के महा अभियान का पूरा लाभ लें -वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री

Description

जैसलमेर प्रभारी मंत्री का दौरा,ग्रामीणों के उत्थान और ग्राम्य विकास के महा अभियान का पूरा लाभ लें-वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्रीजयपुर, 6 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने कि प्रशासन गांवों के संग आयोजित हो रहे शिविरों में अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करें ताकि राज्य सरकार की लोक कल्याण और ग्राम्य विकास की मंशा को साकार किया जा सके। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री विश्नोई ने बुधवार को जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ पंचायत समिति अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोढ़ा और सम पंचायत समिति अंतर्गत खुहड़ी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में यह आह्वान किया।ग्रामीणों को किया लाभान्वितश्री विश्नोई प्रभारी मंत्री ने शिविरों का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओं में पात्र ग्रामीणों को आवासीय पट्टे, स्वास्थ्य मृदा कार्ड, निःशक्तजनों को व्हीलचेयर, बंटवारा आदेश आदि प्रदान कर लाभान्वित किया। जन कल्याण का बड़ा अभियानअपने उद्बोधन में उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान को जन कल्याण का महा अभियान बताया और कहा कि सरकार की मंशा है कि इनके माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायतें दूर करना हैैै। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों के दौरान यह प्रयास करें कि लोगों की समस्याओं का निर्णायक समाधान हो हाथों हाथ कार्य संपादन पर जोरउन्होंने कहा कि शिविर में ग्रामीणों की तमाम जरूरतों को पूरा करने व समस्याओं के समाधान के लिए हाथों हाथ त्वरित कार्य का संपादन कर जनता को राहत दी जा रही है। ग्रामीणों को इन शिविरों का पूरा-पूरा लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान में होने वाले तमाम कार्यों के बारे में विस्तार से गिनाया और ग्रामीणों से आगे आकर इनका लाभ लेने का आह्वान किया।युवा पीढ़ी नशे की प्रवृति से सदैव दूर रहेउन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपनी युवा पीढ़ी को शिक्षित कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे ताकि वे पढ़ लिखकर अच्छे पदों को प्राप्त कर सके एवं समाज व देश के विकास में अपना योगदान दे सके। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृति से सदैव दूर रहने की सीख दी एवं पूर्ण रूप से संस्कारवान बनने का संदेश दिया।इस अवसर पर जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम धनदेव ने कहा कि शिविरों की पूरी-पूरी उपादेयता सिद्ध करने के लिए यह जरूरी है कि अधिक से अधिक लोगों के काम हों, उनकी समस्याओं का समाधान हो। जैसलमेर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने युवाओं से  जागरुकता का आह्वान करते हुए स्वाध्याय की प्रवृत्ति को विकसित करते हुए किताबों से सीख लें और अपने भविष्य को सँवारें। दोनो ग्राम पंचायतों पर हुए कार्यक्रमों में प्रधान श्री जनकसिंह भाटी, सम प्रधान श्री तनेराव सिंह सोढ़ा  सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।सेल्फी पोइंट पर खिंचवाया फोटोइस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से ग्रामीण प्रतिनिधियों को प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत खुहडी में आयोजित शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री, विधायक एवं जिला कलक्टर ने मोबाईल पुस्तकालय का अवलोकन किया। ——