शिविरों के माध्यम से शहरवासियों को कराएं राहत एवं सुकून का अहसास – वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री

Description

शिविरों के माध्यम से शहरवासियों को कराएं राहत एवं सुकून का अहसास – वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्रीजयपुर, 6 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं  जैसलमेर जिला प्रभारी श्री सुखराम विश्नोई ने बुधवार को जैसलमेर नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का अवलोकन किया तथा शहरवासियों को विभिन्न गतिविधियों में लाभान्वित किया। प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई स्टेट ग्रान्ट एक्ट पट्टों, शाश्वत लीज डीड,भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र तथा पथ विक्रेताओं के लिए विक्रय प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के उद्देश्यों और लक्ष्य पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि शहरवासियों की तमाम प्रकार की समस्याओं के समाधान और लम्बित कार्यों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नगरवासियों का आह्वान किया कि  अभियान के शिविरों में हिस्सा लें और अपनी भागीदारी निभाते हुए पूरा-पूरा लाभ लें।  विश्नोई ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए इससे जुड़ने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी पाने और जागरुकता के साथ खुशहाली लाने में सहभागिता निभाने का आह्वान भी किया। जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम  धनदेव ने  कहा कि प्रदेश सरकार जनसेवा के लिए पूर्ण समर्पित होकर कार्य कर रही है और इसमें कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी।  —–