घड़साना में सिंचाई पानी की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना समाप्त

Description

घड़साना में सिंचाई पानी की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना समाप्तजयपुर, 6 अक्टूबर। श्रीगंगानगर प्रशासन तथा जल संसाधन विभाग व संयुक्त किसान मोर्चा के मध्य बुधवार को सिंचाई पानी व अन्य मुद्दों को लेकर हुए समझौते के बाद घड़साना में चल रहा किसानों का धरना समाप्त हो गया। समझौता वार्ता के बाद वर्तमान रेग्यूलेशन जो 4 समूह में से एक समूह में चल रहा है, उसके गु्रप स व द को मर्ज करने के लिए बी.बी.एम.बी. को प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भिजवाने पर भी सहमति हुई। इसके अतिरिक्त प्रथम बारी के पूर्ण होने पर आगामी दूसरी, तीसरी व चौथी बारी तीन में से एक गु्रप में नहरें चलाकर दी जाएंगी।समझौते में इस बात पर भी सहमति बनी की चार सिंचाई पानी देने के बाद अग्रिम बारी देने के संबंध में दिसम्बर व जनवरी माह में बेहतर इन्फलों से डेम में पानी की उपलब्धता को देखते हुए जल परामर्शदात्री समिति से परामर्श लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रथम चरण में 58 प्रतिशत पानी रिजर्व रखने की किसानों की मांग के संबंध में राज्य सरकार को अवगत कराया।समझौता वार्ता में बीकानेर के संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री अमरजीत सिंह, एवं संयुक्त किसान मोर्चा के श्री भूपराम भांभू, श्री खीवराज राम, श्री इन्द्रराज रोजड़ी सहित अलग-अलग नहर वितरिकाओं के किसान नेता शामिल हुए। समझौता वार्ता में उपस्थित किसान नेताओं ने सहमति व्यक्त करते हुए धरना समाप्त करने की घोषणा की।   ——