अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर गल्र्स कॉलेज में स्कूटी वितरण किया, 19 मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई सरकारी योजनाओं की मदद पाकर बालिकाएं भविष्य सँवारें – अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

Description

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर गल्र्स कॉलेज में स्कूटी वितरण किया,19 मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गईसरकारी योजनाओं की मदद पाकर बालिकाएं भविष्य सँवारें- अल्पसंख्यक मामलात मंत्रीजैसलमेर, 7 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि बालिका शिक्षा के विकास एवं विस्तार के लिए सरकार हरसंभव और बेहतर प्रयास कर रही है। हाल के वर्षों में इस दिशा में अपूर्व एवं ऎतिहासिक उपलब्धियां हासिल की गई हैं। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर अपनी पढ़ाई-लिखाई को उच्चतम स्तर प्रदान करें और शिक्षा-दीक्षा की पूर्णता के बाद भविष्य संवारते हुए अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करें। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने गुरुवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण के लिए आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष अशोक तंवर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, भामाशाह जयन्त सांवल, एसबीके महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक दलाल एवं जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ मंचासीन थे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम धनदे एवं अन्य अतिथियों ने जिले की 19 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की। इनमें 12 छात्राएं पोकरण क्षेत्र की हैं। हर क्षेत्र तक शिक्षण सुविधाओं का विस्तारअल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालिका शिक्षा के गुणात्मक विस्तार के क्षेत्र में प्रदेश सरकार सार्थक काम कर रही है। हर क्षेत्र में उच्च शिक्षा तक की सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया है और ब्लॉक स्तर तक महाविद्यालय खोले जाने के साथ ही शैक्षिक विकास एवं प्रोत्साहन की कई योजनाएं जारी हैं। शिक्षा की अलख शुभ संकेतउन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे योजनाओ की जानकारी पाएं और इनके प्रति जागरुक रहकर लाभ पाते हुए सुनहरे भविष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सुविधाओं के विकास और विस्तार की बदौलत हर क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का माहौल बना है और शिक्षा की अलख जगी है जो कि क्षेत्रीय विकास के लिए शुभ संकेत है। कॉमर्स ब्लॉक की घोषणाउन्होंने महाविद्यालय में कॉमर्स ब्लॉक की स्थापना किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि कॉलेज के विकास के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग भी शिक्षा प्रोत्साहन के लिए स्कूटी वितरण जैसी योजना बना रहा है। उन्होंने जैसलमेर के बहुआयामी विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया।लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर आगे बढ़ेंजैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने प्रदेश में महिला शिक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया और बालिकाओं से कहा कि वे उच्च लक्ष्य को सामने रखकर दृढ़ संकल्प शक्ति और प्रबल आत्मविश्वास के साथ शिक्षा-दीक्षा प्राप्त करें और सरकारी योजनाओं के माध्यम से अवसरों का पूरा-पूरा लाभ लें।  उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं की सीट्स 100 से बढ़ाकर 200 करने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। शिक्षकों के लिए स्कूल परिसरों में ही हो आवासीय भवनविधायक ने शैक्षिक विकास में अपने योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि हाल के समय में विद्यालयों को पुनःस्थापित कराने और शैक्षिक उन्नयन के लिए बहुत काम हुआ है। उन्होंने शिक्षकों के लिए विद्यालय परिसरों में ही आवास व्यवस्था के लिए उपयुक्त भवनों की आवश्यकता पर जोर दिया और विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए मिलजुलकर प्रयास किए जाएंगे।महाविद्यालय विकास के लिए हरसंभव सहयोग मिलेगासभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मेधावी छात्राओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने महावि़द्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इसके विकास के लिए नगर परिषद द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक तंवर ने अपने स्वागत भाषण में तमाम अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय विकास में योगदान के लिए जन प्रतिनिधियों का आभार जताया और जरूरी विकास कार्यों की आवश्यकता से अवगत कराते हुए स्कूटी योजना के बारे में जानकारी दी। समारोह का संचालन सहायक प्रोफेसर कैलाशदान रतनू एवं ममता शर्मा ने किया। अतिथियों का पगड़ी एवं शाल से स्वागत प्राचार्य अशोक तंवर, सहायक आचार्य अशोक आर्य, हीरालाल, ममता शर्मा, के.डी. रतनू, छगनजी एवं प्रह्लाद सेठी आदि ने किया।समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं समाजसेवी, छात्राएं और उनके अभिभावक, महाविद्यालय स्टाफ तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  —–