अंतिम छोर पर गांव-ढाणी में बैठे गरीब को मदद मिले -प्रभारी मंत्री

Description

अंतिम छोर पर गांव-ढाणी में बैठे गरीब को मदद मिले-प्रभारी मंत्रीजयपुर, 7 अक्टूबर। विधानसभा में उप मुख्य सचेतक व जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोच है कि अंतिम छोर पर गांव-ढाणी में बैठे गरीब को मदद मिले, उसके काम मौके पर ही बिना दफ्तरों के चक्कर लगाये शिविरों में हो, उन्हें फायदा मिले। उन्होंने कहा कि इसीं मंशा से मुख्यमंत्री ने 2 अक्टूबर से ‘प्रशासन गांवों के संग’ व ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान का शुभारंभ किया है। इस ध्येय से सभी को काम करना है।प्रभारी मंत्री गुरूवार को जोधपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्टे्रट परिसर वीसी रूम से प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के शुरूआत से अब तक की सभी 22 विभागों के कार्यों की समीक्षा करने के पश्चात् बैठक को संबोधित कर रहे थे। वीसी में एनआईसी में विभागीय अधिकारी व ब्लॉक स्तर से सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी जुडे़ हुए थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 2013 के प्रथम कार्यकाल की तरह ही मुख्यमंत्री ने इस बार भी इन शिविरों का आयोजन करने का जनहितकारी निर्णय लिया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि दूर दराज गांव-ढाणी में अतिम छोर पर बैठे गरीब को इन शिविरों से मदद मिले, गांव में ही उनका काम हो जावे। उसी सोच को हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना है। बाड़ो के पट्टे का ऎतिहासिक निर्णय लियाप्रभारी मंत्री ने कहा कि गांवों में बाड़ो के पट्टे देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने रखवाया व विधानसभा में निर्णय लिया। अब बाड़ों के भी पट्टे मिलेगे। यह एतिहासिक निर्णय लिया।तीन दिन जिले व शहर के शिविर देख रहा हूंप्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इन शिविरों को गंभीरता से ले रहे हैं। सभी प्रभारी मंत्री प्रभार वाले क्षेत्रों में जा रहे हैं, स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधि भी जा रहे हैं, प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वह स्वयं तीन दिन जोधपुर में हैं। बुधवार को तीन विधानसभा लोहावट, ओसियां व शेरगढ़ के शिविरों में गया, शुक्रवार को जेडीए व नगर निगम के शिविर देखेंगे एवं बिलाड़ा व लूणी विधानसभा के शिविरों में भी जाएंगे। जिला कलक्टर की सराहना कीप्रभारी मंत्री ने बैठक में जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह के प्रबन्धन व सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान व इन शिविरों में इनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। फील्ड में भी जा रहे हैं।जोधपुर का नाम पहला रखेप्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित व ब्लॉक स्तर पर वीसी से जुड़े अधिकारियों से कहा कि इन केम्पों के लिए सभी मिलकर समन्वय के साथ सार्थक काम करें, किस प्रकार लोगों के काम हो। उन्होंने कहा कि जब केम्प हो जायेंगे और रैकिंग में जोधपुर पहला स्थान प्राप्त करें तो मेहनत कामयाब रहेगी और खुशी रहेगी। केम्पों से परिणाम मिलेप्रभारी मंत्री ने कहा कि इन केम्पों के प्रति सरकार गंभीर है। सभी को गंभीरता से काम करना है, औपचारिकता के केम्प नहीं है। लोगों का काम हो, फायदा मिले, परिणाम मिले। कोई कमियां आये तो उसे दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत दे तो उसके बारे में बताये भीं। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा गांव-ढाणी के व्यक्ति को फायदा देने की रहती है। मौके पर उनका काम होने पर उन्हें खुशी होती है, यह सरकार का सोच है। तीसरी लहर व डेंगू की तैयारी रखेप्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर में बेहतर प्रबन्धन किया है। तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी तैयारी रखे। वेक्सीनेशन पर जोर देवें। उन्होंने कहा कि इसमें ही तीसरी लहर में बचाव होगा। उन्होंने कहा कि डेंगू बीमारी की जांच व दवाईयों की पूरी तैयारी रखें।आर्थिक दृष्टि से कमजोर को मिले योजनाओं को लाभप्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना महत्वपूर्ण योजना है। इसमें 5 लाख तक बीमा देकर निःशुल्क इलाज हो रहा है। इसमें ज्यादा से ज्यादा फायदा लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के लिए, महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित लोगों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले यह सुनिश्चित हो। लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचे। बिजली मीटर दिए वहां तुरंत कनेक्शन होप्रभारी मंत्री ने बैठक में वीसी के माध्यम से जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता जिला वृत श्री पीएस चौधरी ने कहा कि शिविरों में जो विद्युत मीटरों का उनके हाथों व अन्यों के हाथों वितरण करवाया जा रहा है। वहां कनेक्शन तुरंत होना सुनिश्चित हो, मीटर वितरण की औपचारिकता ना हो। उन्होंने कहा कि जिनको मीटर दिए गए हैं, वहां पता करें कि बिजली कनेक्शन हो गया है।जनप्रतिनिधिया-अधिकारियों से की अपीलप्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों-कर्मचारियों से मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से शिविरों का उद्देश्य सफल होगा। कहीं कमियां मिले तो उसे दूर करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कहीं किसी का काम जान-बूझकर अटकाने या नहीं करने की मंशा दिखी हो तो कार्यवाही जरूर होगी। विधायक बिलाड़ा श्री हीरालाल मेघवाल ने बैठक में कहा कि इन शिविरों का आयोजन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की गांव-गरीब को लाभ पहुंचाने की है, उनके काम उनके गांव में ही हो जाये यह सोच है। शिविर में काम हो रहे हैं। उन्होंने बिलाड़ा, पीपाड़ क्षेत्र में पानी टेंकर की व्यवस्था कराने की बात कही। पेयजल सुविधा के लिए स्वीकृत हेंडपम्प व ट्यूबवेल खुदाई का सुझाव दिया। विधायक लोहावट श्री किशनाराम विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोच हमेशा हर व्यक्ति के कल्याण की रहती है। उनकी मंशा गरीब को शिविरों में राहत मिले यह सोचकर शिविरों का आयोजन रखा है। इन केम्पों में काम की गति बढ़ी है। जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह फील्ड में पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।विधायक जोधपुर शहर श्रीमती मनीषा पंवार ने कहा कि शिविर का आयोजन कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जन कल्याणकारी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि गांव के व्यक्ति का काम गांव में ही व शहरोें में भी केम्पों में एक जगह हो जावे बिना कार्यालयों के चक्कर लगाये। महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा ने नगर निगम के कैम्पों के बारे में बताया और कहा कि मुख्यमंत्री का यह कल्याणकारी निर्णय है। नगर निगम वार्ड वार शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पट्टे जारी करने का कार्य कर रहा है।जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि अधिकारी इन शिविरों पर पूरा फोकस रखें। शिविर सबसे प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने कहा कि शिविर का काम शिविर में ही हो तो अधिक सार्थकता है। उन्होंने कहा कि सभी को पूरी लगन व जिम्मेदारी से इन शिविर में रिजल्ट देकर लोगों को राहत देनी है। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों देानों में शिविरों की गंभीरता बनाये रखे। मुख्यमंत्री स्वयं इनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी शिविरों में जाये। जेडीए आयुक्त श्री कमर चौधरी तथा नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह कविया एवं श्री अरूण पुरोहित ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में आयोजित शिविरों की प्रगति की जानकारी दी। शिविर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के संभाग प्रभारी सेवानिवृत आईएएस श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने भी जोधपुर जिले में आयोजित हो रहे शिविरों के बारे में बताया व अधिक प्रयास करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त उपमहानिरीक्षक पंजीयन श्री महिपाल भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ——