प्रमुख शासन सचिव ने की आरओबी कार्याे की विस्तृत समीक्षा

Description

प्रमुख शासन सचिव ने की आरओबी कार्याे की विस्तृत समीक्षाजयपुर, 8 अक्टूबर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने शुक्रवार को मुख्यालय पर राज्य में पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) द्वारा आरओबी निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में श्री यादव ने संबंधित अधीक्षण अभिंयताओ को रेलवे के साथ निरीक्षण कर आरओबी/आरयुबी निर्माण के लिए फिजीबीलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार कुल 8 आरओबी कार्य रेलवे विभाग द्वारा केन्द्र सरकार के उपक्रम को आंवटित किये जा चुके है। इसमें हिण्डौन (करौली) में 3, बयाना (भरतपुर) में 2, लाखेरी (बूंदी), भरतपुर शहर व गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर) में 1-1 कार्य शामिल है।रेलवे विभाग द्वारा इन कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट माह दिसम्बर 2021 तक प्रस्तुत करने एवं इन कार्याे को माह जनवरी 2022 तक प्रारम्भ करने संदर्भ में आश्वासन दिया गया। रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तावित 24 नए रेलवे समपार फाटको पर आरओबी/आरयुबी निर्माण के लिए सयुंक्त निरीक्षण बाबत् अनुरोध किया गया।बैठक में सचिव सानिवि श्री चिन्न हरी मीना, मुख्य अभिंयता एवं अतिरिक्त सचिव सानिवि श्री संजीव माथुर, पश्चिम मध्य रेल्वे कोटा के मुख्य अभियंता श्री अनूप कुमार, महाप्रबन्धक ईपीआईएल दिल्ली श्री गौरव ठाकुर, एवं सानिवि के संबंधित अधिकारियो ने भाग लिया।—–