निमेड़ा ग्राम पंचायत पहुंचे प्रभारी सचिव शिविर में लोगों को दिये पट्टे, जॉब और लेवर कार्ड

Description

निमेड़ा ग्राम पंचायत पहुंचे प्रभारी सचिव शिविर में लोगों को दिये पट्टे, जॉब और लेवर कार्डजयपुर, 08 अक्टूबर। झोटवाड़ा पंचायत समिति के निमेड़ा ग्राम पंचायत पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में आयोजित शिविर में शुक्रवार को जिले के प्रभारी सचिव श्री भास्कर ए सावन्त और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-चतुर्थ डॉ. अशोक कुमार पहुचे। प्रभारी सचिव श्री सावन्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमानुसार पट्टे जारी किये जाये। मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेन्शन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेन्शन योजना, मुख्यमंत्री विशेषयोग्जन पेन्शन योजना और पालनहार योजना में आए हुये सभी आवेदनों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने शिविर में लोगों को पट्टे, जॉब और लेवर कार्ड प्रदान किये।झोटवाड़ा पंचायत समिति द्वारा आयोजित आज के शिविर में आये ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आवेदन पत्रों पर तुरन्त कार्यवाही कर समस्याओं का निस्तारण किया। समस्याओं के निस्तारण से ग्रामीण खुश थे। अपना काम होने के बाद शिविर में लगे हुये सेल्फी पॉईन्ट पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के चित्र के साथ सेल्फी ली। शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका राजस्थान सुजस, राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम का फोल्डर और जन घोषणा पत्र क्रियान्विती रिपोर्ट पुस्तिका का वितरण भी किया गया।शिविर में 22 राजकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का जिला प्रशासन द्वारा त्वरित गति से निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। शिविर में झोटवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान श्री रामनारायण झाझड़ा भी मौजूद थे। प्रभारी सचिव ने प्रत्येक विभाग की अधिकारी से शिविर के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। श्री भास्कर ए सावन्त ने निमेडा ग्राम पंचायत द्वारा जारी 6 आवेदकों को पट्टे प्रदान किये। श्रीमती भूरी देवी ने पुस्तैनी उत्ताराधिकार कब्जेसुदा भूमि का पट्टा मिलने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। शिविर में निमेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री औकार मल लाम्बा, कैम्प प्रभारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी डॉ. सुमन सहित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने त्वरित गति से कार्य सम्पादित किया। ——