अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए सुनहरा अवसर

Description

अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए सुनहरा अवसरजयपुर, 8 अक्टूबर। भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान पुणे द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बालक-बालिकाओं के लिए फिल्म से सम्बन्धित 4 विषयों फिल्म एप्रेसिएशन, स्क्रीन एक्टिंग, स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग और स्क्रीनप्ले राइटिंग पर निःशुल्क ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण (विशेष परिस्थिति में 10वीं उत्तीर्ण) एवं कम्प्यूटर/ मोबाईल के अनुप्रयोग में सक्षम होना चाहिए। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट tad.rajasthan.gov.पद पर 11 अक्टूबर 2021 से आमंत्रित किये जा रहे है। प्राप्त आवेदनों में से चयनित अभ्यर्थियों को 5 व 10 दिवसीय (2 घण्टे लंच से पहले एवं 2 घण्टे लंच के बाद) निःशुल्क ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरान्त ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25अक्टूबर 2021 है। प्रशिक्षण के लिए विभाग द्वारा आवश्यक इंटरनेट सुविधा, आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।—-