वरदान बन रहा प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतिम व्यक्ति का काम होने तक जारी रहे शिविर – वन मंत्री पर्यावरण राज्य मंत्री

Description

वरदान बन रहा प्रशासन गांवों के संग अभियानअंतिम व्यक्ति का काम होने तक जारी रहे शिविर – वन मंत्री पर्यावरण राज्य मंत्री जयपुर, 08 अक्टूबर। बाडमेर जिले में कोरोना काल के चलते लंबे समय तक अटके काम पलों में होने के कारण प्रशासन गांवों के संग अभियान लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं बाडमेर जिले के प्रभारी श्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को शिविरों का निरीक्षण कर अभियान का व्यापक जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतिम व्यक्ति का काम होने तक शिविर जारी रखने को कहा। इस दौरान बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्री महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर श्री लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ओमप्रकाश विश्नोई समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें। बायतु भीमजी में आयोजित शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने शिविर में लगाये गये विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर पहुंचकर निष्पादित किए जाने वाले कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सभी विभागों से जुड़ी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से जुड़े कार्यो के संबंध में आमजन को जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने आमजन से आवहान किया कि राज्य सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का उनके गांव में ही समाधान करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ऎसे में अधिकाधिक लोग शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं तथा योजनाओं का लाभ उठाएं। शिविर प्रभारी जगदीश सिंह आशिया ने संपादित कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में 185 नाम शुद्धिकरण, 101 नामान्तरकरण, 21 बंटवारे किए गए एवं 2 पालनहार व 22 पेंशन आदेश जारी किए गए। वही 21 स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय की स्वीकृतियां जारी हुई व 3 लोगो के घर बिजली के कनेक्शन जारी हुए।  इसी क्रम में प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने बाड़मेर पंचायत समिति के जाखड़ों की ढाणी में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को सक्रियता के साथ ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों की समस्याओं का उनके कार्य स्थलों पर ही निपटारा हो सके इसके लिए विभिन्न विभागों को शिविरों में शामिल किया गया है ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें चक्कर नहीं लगाने पड़े।जैन ने लोगों से अधिकाधिक शिविरों में पहुंचकर लाभान्वित होने को कहा।    इस दौरान जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने हेल्प डेस्क पर लगे कार्मिकों को ग्रामीणों की हर संभव मदद कर उन्हें योजनाओं से वाकिफ करने को कहा। उन्होने कहा कि ऎसे आवेदन जो ऑनलाईन किए जाने है, ऎसे कार्यो की प्रक्रिया में ग्रामीणों की सहायता की जाए। शिविर प्रभारी श्री रोहित चौहान ने शिविर के बारे में जानकारी दी। यहां 2 लोगों की कोरोना से मौत होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री कोविड सहायता के रूप में एक-एक लाख रुपये दिए गए एवं 15 सौ रुपये प्रति माह पेंशन स्वीकृत की गए। शिविर में 92 नामान्तरण, 53 नाम शुद्धिकरण एवं 23 बंटवारे किए गए। इसी तरह प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने रोहिला एवं बांटा में भी प्रशासन गांवों के संग शिविरों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान विधायक श्री हेमाराम चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु भी मौजूद रहे। यहां प्रभारी मंत्री ने लोगों के अधिकतम कार्यो के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सक्रिय भागीदारी की अपील की। वही सिणधरी उपखंड के दरगुडा शिविर में भी लोगों के हाथों हाथ कार्य हुए। शिविर प्रभारी श्री विरमाराम चौधरी ने बताया कि शिविर में 31 पट्टे प्रदान कर लोगों का राहत दी गई। वही 90 नामान्तरण, 60 नाम शुद्धिकरण एवं 5 बंटवारे आपसी सहमति से किए गए।—-