वन विभाग के कार्मिकों ने ली सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ

Description

वन विभाग के कार्मिकों ने ली सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथजयपुर, 8 अक्टूबर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जारी अभियान के तहत शुक्रवार को वन विभाग के कार्मिकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।वन-बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव और वन विभाग के वन्य जीव सप्ताह के तहत संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। इस दौरान भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के रीजनल ऑफिस के हेड श्री श्रवण वर्मा ने कार्मिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के स्थान पर अन्य विकल्पों का उपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ किसी का जीवन भी बचाया जा सकता है।इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) श्री एसके दुबे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) श्री एसके जैन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री मुनीशकुमार गर्ग, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन श्री अरिंदम तोमर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के डीआईजी श्री श्रवण कुमार वर्मा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा) सुश्री शिखा मेहरा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन सुरक्षा) श्री उदय शंकर, केसीए अरुण प्रसाद, पी. कथिरवेल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।—-