मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य पर्यटन सलाहकार समिति का गठन

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य पर्यटन सलाहकार समिति का गठन
जयपुर, 5 जनवरी। राज्य में पर्यटन उद्योग के विकास हेतु राज्य सरकार की ओर से जारी ‘राजस्थान पर्यटन नीति 2020’ के प्रावधानों की पालना में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य पर्यटन सलाहकार समिति का गठन किया है।
राज्य सरकार की ओर से इस सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार पर्यटन मंत्री इस समिति के उपाध्यक्ष होंगे तथा आयुक्त एवं निदेशक पर्यटन विभाग सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार समिति में वित्त मंत्री, राजस्व मंत्री, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री, उद्योग मंत्री, कला एवं संस्कृति मंत्री एवं वन मंत्री समिति में सदस्य बनाये गये है।
इनके अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वन, उद्योग, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवासन व पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा स्वायत्त शासन तथा कला एवं संस्कृति विभाग के शासन सचिव भी समिति में सदस्य बनाये गये है। समिति में मुख्यमंत्री द्वारा नामांकित पर्यटन के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी रखने वाले चार विशेष भी सदस्य होंगे।
समिति में अन्य विभागों के अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों को भी बैठक में आवश्यकतानुसार आमंत्रित किया जा सकेगा। समिति राज्य की पर्यटन नीति-2020 को लागू किए जाने हेतु वांछित अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करेगी व पर्यटन विकास हेतु नीति-निर्देश प्रदान करेगी। इसी प्रकार राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिये जाने हेतु विभिन्न ट्रेड संगठनों, व्यक्तियों व संस्थाओं से पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार व सुधार हेतु प्राप्त प्रस्तावों व सुझावों पर विचार-विमर्श करने के साथ अन्य ऎसे विषय जिनसे प्रदेश का पर्यटन प्रोत्साहित हो उन पर भी चर्चा करेगी।
समिति का प्रशासनिक विभाग, पर्यटन विभाग होगा। यह समिति स्थायी समिति होगी एवं इसकी बैठक आवश्यकतानुसार आयोजित की जा सकेगी।