जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया, अतिथियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, उत्कृष्ट कार्यों के लिए 180 से अधिक मेधावी बालिकाएं एवं महिलाएं सम्मानित बालिका शिक्षा के विकास एवं विस्तार के लिए सरकार भरसक प्रयत्नशील – शाले मोहम्मद

Description

जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया,अतिथियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन,उत्कृष्ट कार्यों के लिए 180 से अधिक मेधावी बालिकाएं एवं महिलाएं सम्मानितबालिका शिक्षा के विकास एवं विस्तार के लिए सरकार भरसक प्रयत्नशील – शाले मोहम्मदजैसलमेर, 11 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एव जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा के विकास एवं विस्तार तथा महिला सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटी हुई है। इनका लाभ पाने के लिए पूरी जागरुकता के साथ आगे आने की जरूरत है।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समग्र शिक्षा एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर आयोजित ‘मेरी बेटी मेरा सम्मान’ समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए।समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, बाल अधिकार संरक्षण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल, समाजसेवी गोवन्पि्द भार्गव, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी एवं अमरदीन, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खां, डाक अधीक्षक उदय शेजू आदि उपस्थित थे। समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा, महिला एवं बाल विकास विभागीय उप निदेशक सुभाष विश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया सहित जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, छात्राएं एवं उनके अभिभावक, महिलाएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सम्मानित किया, पोस्टर विमोचन, शपथ दिलायीसमारोह में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी एवं अन्य अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 180 से अधिक मेधावी बालिकाओं और महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 1-1 छात्रा को 10-10 हजार रुपए राशि का चैक प्रदान कर तथा शेष 10-10 छात्राओं को 5-5 हजार रुपए पुरस्कार राशि के चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 150 मेधावी छात्राओं और विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 11 रोल मॉडल्स को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर अतिथियों ने समग्र शिक्षा विभाग की ओर से प्रकाशित दो पोस्टरों का विमोचन किया। मुख्य अतिथि शाले मोहम्मद ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ तथा ‘घूंघट छोड़ो अभियान’ की शपथ दिलायी।बालिका शिक्षा विस्तार के प्रयास जारीअल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बालिकाओं के विकास एवं महिला सशक्तिकरण की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि जिले की बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे और और कॉलेज खोले पर विचार चल रहा है। योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंउन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बालिकाओं का जीवन संवारने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए हैं। इनसे संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं इनसे अधिक से अधिक बालिकाआेंं को लाभान्वित करने का आह्वान किया। उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बेटियाें के अव्वल रहने पर प्रसन्नता जाहिर की और बालिकाओं से कहा कि वे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। सशक्त भागीदारी निभाने का आह्वाननगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार बालिकाओं के सर्र्वागीण विकास के लिए हर स्तर पर विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतर प्रयास कर रही हैं। इनका लाभ पहुंचाकर बालिका विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयासों में भागीदारी निभाने का उन्होंने आह्वान किया।बालिकाओं का उत्थान हमारी सामाजिक जिम्मेदारीअध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि बेटियों का विकास और उन्हें सुनहरा भविष्य प्रदान करना हमारा वैयक्तिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व है और इस दिशा में सभी को मिलजुलकर काम करना होगा। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की इस वर्ष की थीम ‘‘ डिजिटल जनरेशन अवर जनरेशन’’ का जिक्र करते हुए कहा कि बालिकाएं डिजिटल ग्रोथ की ओर बढ़ रही है और यह शुभ संकेत है। उन्होंने वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी  एवं संचार सेवाओं से जुड़कर भविष्य संवारने का आह्वान किया। शिक्षा-दीक्षा सामाजिक विकास का मूलाधरजिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल ने जिले में बालिका शिक्षा के प्रति निरन्र बढ़ते जा रहे रुझान को बालिकाओं के भविष्य  निर्माण की दृष्टि से उल्लेखनीय है।  उन्होंने बहू-बेटियों में शिक्षा-दीक्षा को सामाजिक विकास के लिए अत्यन्त जरूरी बताया।आरंभ में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार गोयल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन विजय बल्लाणी एवं आरती मिश्रा ने किया जबकि अन्त में आभार प्रदर्शन की रस्म मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा ने अदा की। प्रदर्शनी ने मन मोहासमारोह में विभिन्न विभागों/संस्थाओं की ओर से लगी प्रदर्शनी ने मन मोहा। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हुनरमन्द बालिकाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।—