मण्डल कार्मिकाें के लिये 15 वर्ष बाद विशिष्ट पंजीकरण योजना वर्ष 2021 लॉच- जोधपुर, भीलवाडा, बीकानेर, आबू रोड और भिवाडी में बनेंगे 356 स्वतंत्र आवास 25 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन

Description

मण्डल कार्मिकाें के लिये 15 वर्ष बाद विशिष्ट पंजीकरण योजना वर्ष 2021 लॉच-जोधपुर, भीलवाडा, बीकानेर, आबू रोड और भिवाडी में बनेंगे 356 स्वतंत्र आवास25 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदनजयपुर, 12 अक्टूबर। राजस्थान आवासन मण्डल आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने मंगलवार को मण्डल मुख्यालय स्थित बोर्ड कक्ष में मण्डल कार्मिकों के लिये 5 शहरों में विशिष्ट पंजीकरण योजना लॉच की। इन योेजनाओें के तहत जोधपुर, भीलवाडा, बीकानेर, आबू रोड और भिवाडी में 356 स्वतंत्र आवास बनेंगे। उल्लेखनीय है कि मण्डल कार्मिकों के लिये पंजीकरण योजना 15 वर्ष बाद लॉंच की गई है।जोधपुर, भीलवाडा, बीकानेर, आबू रोड और भिवाडी में बनेंगे 356 स्वतंत्र आवासआयुक्त ने बताया कि बडली आवासीय योजना, जोधपुर में उच्च आय वर्ग के 25, मध्यम आय वर्ग ”ब“ के 42 तथा मध्यम आय वर्ग ”अ“ के 45 आवास बनेंगे। मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर में उच्च आय वर्ग के 4 तथा मध्यम आय वर्ग ”ब“ के 8 आवास बनेंगे। अरावली विहार, भिवाडी में उच्च आय वर्ग के 9 आवास बनेंगे। पटेल नगर एक्सटेंशन योजना, भीलवाडा में उच्च आय वर्ग के 56, मध्यम आय वर्ग ”ब“ के 57 तथा मध्यम आय वर्ग ”अ“ के 26 आवास बनेंगे। मानपुर आवासीय योजना, आबु रोड में उच्च आय वर्ग के 39, मध्यम आय वर्ग ”ब“ के 28 तथा मध्यम आय वर्ग ”अ“ के 17 आवास बनेंगे।25 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन उन्होंने बताया कि इन 5 योजनाओं में 25 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2021 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिये ई-मित्र पर जाकर या घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। ये थे उपस्थितमुख्य अभियन्ता श्री के.सी. मीणा, श्री जी.एस. बाघेला, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री नत्थूराम, श्री संजय पूनियॉ, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, मुख्य सम्पदा प्रबंधक, प्रीति सिंह पंवार, संयुक्त निदेशक (एस.ए.) श्री अनुज माथुर तथा राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री दशरथ कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, महामंत्री श्री प्रदीप शर्मा सहित मण्डल के अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।—–