दिल्ली में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ अजमेर में भी रहा था त्यौहारी सीजन में आतंकी वारदात करने की फिराक में ।

दिल्ली में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ अजमेर में भी रहा था
त्यौहारी सीजन में आतंकी वारदात करने की फिराक में ।
=======================
12 अक्टूबर को दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ को एक हैंड ग्रेनेड, एक एके 47,दो पिस्टल आदि हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है । स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि यह आतंकी त्यौहारी सीजन में आतंक की बडी वारदात करने की फिराक में था । आतंकी अशरफ पिछले दस वर्षों से भारत में रह रहा था । अशरफ भारत के क ई शहरों में रहा । डीसीपी कुशवाहा ने बताया कि यह आतंकी कुछ दिन राजस्थान के अजमेर में भी रहा । जिन स्थानों पर अशरफ रहा, वहाँ अब जांच पडताल की जा रही । अशरफ पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है । आईएसआई के इशारे पर अशरफ भारत में सक्रिय रहा । अशरफ ने भारत में अपने नाम के पहचान पत्र भी बनवा लिए । इसी आधार पर अशरफ का भारतीय पासपोर्ट भी बनगया । इस पासपोर्ट पर अशरफ ने दो बार विदेश यात्रा भी की । अशरफ ने बिहार में एक युवती से निकाह भी कर लिया । कोई शक नहीं कर सके, इसलिए अशरफ झाडफूंक का भी काम करने लगा । पुलिस अब अशरफ के सभी सम्पर्कों की जाच कर रही है । अशरफ से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जल्द अनेक गिरफ्तारियां होंगी । यहां यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी अजमेर के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र ख्वाजा साहब की दरगाह के आसपास से कुख्यात अपराधी पकडे गए है । आतंकी अशरफ का अजमेर में भी रहना बडी साजिश बताई जा रही है ।