विधानसभा उपचुनाव 2021, नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Description

विधानसभा उपचुनाव 2021,नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान मेंजयपुर, 13 अक्टूबर। प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव में संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। वल्लभनगर से 9 और धरियावद में 7 उम्मीदवार हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ प्रारंभ हो गया था। 8 अक्टूबर तक कुल 29 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र दाखिल किए। संवीक्षा के दौरान सुरक्षा राशि, पार्टी द्वारा दिया जाने वाला फार्म ए व बी, प्रस्तावकों की संख्या तथा अन्य कारणों से 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए। इस तरह कुल 23 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। बुधवार को नाम वापसी के आखिरी दिन 7 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। इस तरह दोनों विधानसभाओं में 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।गौरतलब है कि दोनों विधानसभाओं में आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी। दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 व धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे।—–