प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 – गुरूवार को 11 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगे

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021  -गुरूवार को 11 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगेजयपुर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में गुरूवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 11 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाए गए। गुरूवार को उगावास, बडली, बगवाडा, झाझडा, आईदान का वास, मांगरवाडा, मोहब्बतपुरा, नांगल, कुहाडा, शाहपुरा और जोेधपुरा ग्राम पंचायत पर शिविर लगाये गये। शिविर में बंद पेन्शन के लम्बित प्रकरणों, जन मृत्यु पंजीकरण, खातेदार नाम शुद्धि, नवीन पेन्शन की स्वीकृति संबंधि प्रकरणों को निस्तारित किया गया। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि प्रशासन गावों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकाक्षी अभियान है जिसके तहत जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक त्वरित रूप से पहॅुचाया जा रहा है। शिविर में वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं का भी हाथो हाथ निपटारा हो रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया जा रहा है तथा शिविर में आयुर्वेद विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य जांच भी करवाई जा रही है।—–