ग्रामीणों को पूरी राहत देने की मंशा से चलाया अभियान, लाभ लें – खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री

Description

ग्रामीणों को पूरी राहत देने की मंशा से चलाया अभियान, लाभ लें – खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री जयपुर, 14 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत गुरूवार को बूंदी जिलेे के नैंनवा के जजावर तथा हिण्डोली के अणदगंज में शिविरों का आयोजन किया गया। खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने दोनों शिविरों में सम्मिलित होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान कराया। शिविर में जिला कलक्टर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।राज्य मंत्री श्री चांदना दोपहर में जजावर शिविर में पहुंचे तो वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड पडी। ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आये जिनकी गम्भीरता के साथ सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।शिविर में ग्रामीणों ने राजस्व सम्बन्धी, अतिक्रमण, रास्ते की समस्या, पेयजल आदि से सम्बन्धित समस्याएं रखी जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। राज्य मंत्री ने शिविर में पंचायत राज विभाग द्वारा जारी 54 लाभार्थियों को पट्टे सौंपे साथ ही कृषि विभाग द्वारा दो पीपी इक्युपमेंट तथा पाइप लाइन की स्वीकृतियों, का भी वितरण किया गया। उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि षि उपज मंडी देई द्वारा कृषक साथी योजना के 6 वितरित किए गए। अन्य विभागों की योजना से भी ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।—–