जवाहर कला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलरी में रविवार, 16 अक्टूबर को शुचि शर्मा की चित्र कला प्रदर्शनी ’रंग भरे ग़ुब्बारे‘ आरम्भ होगी

Description

जवाहर कला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलरी में रविवार, 16 अक्टूबर कोशुचि शर्मा की  चित्र कला प्रदर्शनी ’रंग भरे ग़ुब्बारे‘ आरम्भ होगीजयपुर, 14 अक्टूबर। जवाहर कला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलरी में रविवार, 16 अक्टूबर को प्रातः10.30 बजेे भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व अधिकारी शुचि शर्मा की  चित्र कला प्रदर्शनी ’रंग भरे ग़ुब्बारे‘ आरम्भ होगी। प्रदर्शनी 18 अक्टूबर तक चलेगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ कला व संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़,हाउसिंग बोर्ड कमिशनर श्री पवन अरोड़ा,राजस्थान फ़ाउंडेशन श्री धीरज श्रीवास्तव एवं चेयरमैन नीम्स डॉ. बी एस तोमर द्वारा किया जाएगा।‘रंग भरे ग़ुब्बारे‘ चित्र प्रदर्शनी में शुचि शर्मा के जलरंगों से बने पोट्र्रेट, लैंड्स्केप्स, स्टिल लाइफ़ व अन्य जीवन से प्रभावित चित्रों का प्रदर्शन होगा। चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों से होने वाली आय ऎसे बच्चों के सहायतार्थ खर्च  की जाएगी,जो कोविड के कारण अनाथ हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक सेवा में 37वर्ष की सफल पारी के बाद शुचि शर्मा ने अब कला क्षेत्र में अपना परिचय दिया है। संगीत, साहित्य, कला में इनकी गहरी रुचि है। इन्होंने चित्रकला का कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है किंतु बचपन से ही इन्हें चित्रकला से बहुत लगाव रहा है और इन्होंने स्कूल व कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार भी जीते हैं। प्रकृति का नैसर्गिक सौंदर्य इनको चित्र बनाने के लिए प्रेरित करता है। गत एक वर्ष में इन्होंने जल रंगों में 120 से अधिक चित्र बarararargwनाए हैं। इनके चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन आर ए एस क्लब एवं मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय उदयपुर व ऑनलाइन प्रदर्शनियों में भी हो चुका है।—–