राजस्व दिवस शुक्रवार को- राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का होगा सम्मान

Description

राजस्व दिवस शुक्रवार को-राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का होगा सम्मानजयपुर, 14 अक्टूबर। राजस्व विभाग द्वारा राज्य में 15 अक्टूबर (शुक्रवार) को राजस्व दिवस मनाया जाएगा। शासन सचिवालय स्थित समिति कक्ष संख्या – 2 में प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी करेंगे। साथ ही, राजस्व राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह, राजस्व प्रमुख शासन सचिव, राजस्व मण्डल के निबंधक, डॉ. मोहन लाल यादव, भू-प्रबंध आयुक्त श्री महेंद्र कुमार पारख, संयुक्त शासन सचिव, श्री सीताराम जाट, श्री के. एल. स्वामी और एम. पी. मीणा सहित राजस्व विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही, सभी संभागीय आयुक्त एवं आचार संहिता लागू चारों जिलों के अतिरिक्त सभी जिलों के कलेक्टर इस कार्यक्रम से वर्चुअल रुप से जुडेंगे।उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का होगा सम्मानसंयुक्त शासन सचिव श्री सीताराम जाट ने बताया कि राजस्व दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व विभाग के जयपुर जिले के कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल तहसीलदार श्रीमती सुमन चौधरी, सांगानेर नायाब तहसीलदार सुश्री नीरु सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक श्री गोपाल सिंह और पटवारी राजेद्र सिंह गुर्जर को सम्मानित किया जाएगा।राजस्व मंत्री ने की थी राजस्व दिवस मनाने का घोषणाउल्लेखनीय है कि राज्य में 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस के रूप में मनाने की घोषणा राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने राजस्थान विधानसभा में 28 फरवरी 2020 को राजस्व विभाग की बजट अनुदान मांगों पर अपने भाषण के दौरान की थी। 15 अक्टूबर 1955 को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ था जिससे काश्तकारों को खातेदारी अधिकार संभव हुए थे।—–