उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री ने दौसा जिले में आयोजित शिविर का किया अवलोकन

Description

उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री ने दौसा जिले में आयोजित शिविर का किया अवलोकनजयपुर,18 अक्टूबर । प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को दौसा जिले की ग्राम पंचायत संवॉसा में आयोजित शिविर का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित व्यक्तियों को पट्टा  एवं पेंशन तथा प्रमाण पत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित किया।शिविर के दौरान उद्योग मंत्री ने ग्रामीणों को आबादी भूमि के निःशुल्क आवासीय पट्टे वितरण, वृद्धावस्था एवं  विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना आदि में लाभान्वित व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र वितरण कर लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें तथा शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं का समाधान करने के पश्चात् शिविर का समापन करें। उन्होने कहा कि शिविर के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के लिए विभागीय अधिकारी जानकारी दें मौके पर यह आवेदन तैयार कराएं तथा स्वीकृति जारी कर लाभान्वित करवाने का कार्य करें। शिविर के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं गतिविधियों एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर  पंचायत समिति लालसोट के प्रधान श्री नाथू लाल मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों एवं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए महानरेगा योजना के तहत कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में महानरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को 1 वर्ष में कम से कम 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी लालसोट सरिता मल्होत्रा, विकास अधिकारी दिवाकर मीणा, तहसीलदार मदन लाल मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।——