प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 सोमवार को 14 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगे

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021  सोमवार को 14 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगेजयपुर, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 14 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाए गए। सोमवार को सुमेल, विजयमुकुन्दपुरा, भावनी, अवानिया, अजयराजपुरा, सवाई जयसिंहपुरा, झाग, लालासर, चौंप, निवाणा, बामणवास, करोली, धानोता और पूरावाला ग्राम पंचायत पर शिविर लगाये गये। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया गया। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि प्रशासन गावों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसके तहत जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक त्वरित रूप से पहॅुचाया जा रहा है। शिविर में वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं को भी हाथो हाथ निपटारा हो रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। राजकुमार मीणा को मौके पर ही मिला श्रमिक कार्डराजस्थान सरकार के निर्देशानुसार द्वारा आम जन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर लगवाये जा रहे ’’प्रशासन गाँवों के संग अभियान-2021’’ के तहत् 18 अक्टूबर को पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत पूरावाला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य कर लोगों को राहत प्रदान की गई। राजकुमार मीणा पुत्र श्री सांवर मल मीणा वार्ड संख्या 1, श्यामपुरा ने शिविर प्रभारी से निवेदन किया कि वह मनरेगा श्रमिक है, परन्तु श्रमिक कार्ड नहीं होने की वजह से उसे वांछित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर शिविर प्रभारी ने मौके पर ही प्रार्थी के आवश्यक दस्तावेज लेकर ऑनलाईन आवेदन करवाया तथा संबंधित विभाग से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। संबंधित श्रम विभाग के उपस्थित कार्मिकों ने सभी औपचारिकताऎं पूर्ण करते हुए एक घण्टे में शिविर प्रभारी के माध्यम से प्राथी को श्रमिक कार्ड उपलब्ध करवा दिया। श्रमिक कार्ड पाकर प्रार्थी बहुत खुश नजर आया और उसने राज्य सरकार का आभार ज्ञापित किया।पीपीओ पाकर ग्रामीण हुये प्रसन्नगंगाराम गुर्जर पुत्र श्री रामसहाय गुर्जर, श्रीमती कौशल्या देवी पत्नी श्री छाजूराम व श्री रामनिवास पुत्र श्री मोहन लाल निवासी छींड, ने शिविर प्रभारी से निवेदन किया कि वे बेहद गरीब हैं तथा वृद्ध हो चुके हैं परन्तु राज्य सरकार की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। शिविर प्रभारी ने मौके पर ही तीनों के पेंशन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करवाकर विकास अधिकारी विराटनगर से पीपीओ जारी करवाया। तीनों पीपीओ को पाकर बेहद प्रसन्न नजर आये तथा शिविर लगाये जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिविरा के कारण ही उन्हें एक दिन में पीपीओ मिल पाया है। —–