24 और 25 जनवरी को जयपुर में होगा इनवेस्ट राजस्थान-2022 समिट

Description

24 और 25 जनवरी को जयपुर में होगा इनवेस्ट राजस्थान-2022 समिटजयपुर, 20 अक्टूबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि जनवरी में होने वाले इनवेस्ट राजस्थान-2022 समिट प्रेदश में निवेश का वातारण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं इसे ध्यान में रखते हुए निवेश के लिए घरेलू व विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास, रोजगार पर्यटन के नए अवसरों को बढ़ावा मिले। यह समिट जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 24 और 25 जनवरी 2022 को होगा। इस दो दिन के सम्मेलन में दुनिया भर से निवेशकों को बुलाया जा रहा है।श्री आर्य बुधवार को यहां शासन सचिवालय में इन्वेस्टर समिट-2022 की उद्योग विभाग द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री आर्य ने निर्देश दिए कि इन्वेस्टर समिट के माध्यम से इलैक्ट्रॉनिक्स, खनिज अन्वेषण, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल उपकरण जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। श्री आर्य ने इन्वेस्टर समिट में सफल स्थानीय निर्यातकों को बुलाने का सुझाव भी दिया।बैठक में उद्योग सचिव श्री आशुतोष पेडणेकर ने कहा कि इन्वेस्टर समिट-2022 में नॉन रेजिडेन्ट राजस्थानी, घरेलू व विदेशी निवेशकों की भागीदारी से निवेश बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समिट से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री देश-विदेश के निवेशकों से रोड शो के माध्यम से संपर्क कर उन्हें समिट के लिए आमंत्रित करेंगे। निवेशकों से जुड़ने के लिए वर्चुअल वेबिनार, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय रोड शो, विभिन्न देशों के डिप्लोमेट्स के साथ चर्चा जैसे कार्यक्रम भी होंगे।  इस अवसर पर में आयुक्त,उद्योग एवं ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट (बीआईपी) श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि इन्वेस्टमेंट समिट में निवेशकों को बुलाने के लिए दुबई में होने वाले दुबई एक्सपो के साथ ही अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और यूके में रोड शो करने की तैयारी है। देश में अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी रोड शो होंगे। प्रदेश में अलवर के भिवाड़ी, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और पाली में भी रोड़ शो होंगे। उन्होंने बताया कि समिट को सफल बनाने के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां दी गयी है, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति तथा उद्योग विभाग के शासन सचिव की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।बैठक में खान एवं पैट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  डॉ सुबोध अग्रवाल, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के शासन सचिव श्री नवीन जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया।