चिकित्सा मंत्री ने किया ‘लाइफ ऑफ ए डॉक्टर‘ वर्कशॉप का समापन

Description

चिकित्सा मंत्री ने किया ‘लाइफ ऑफ ए डॉक्टर‘ वर्कशॉप का समापनजयपुर, 21 अक्टूबर। चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा ने गुरुवार को अपने राजकीय आवास पर राजस्थान फाउंडेशन की ओर से जयपुर की स्कूलों में चलाई जा रही वर्कशप ’लाइफ ऑफ ए डॉक्टर’ का औपचारिक समापन कर इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन ने कोरोना की दूसरी लहर में बेहतरीन कार्य किया है। जब प्रदेश में ऑक्सीजन का गहरा संकट महसूस हो रहा था, तब फाउंडेशन ने 3 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स चिकित्सा संस्थानों को सौंपकर मदद की।डॉ. शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा है। ऎसे में फाउंडेशन द्वारा स्कूलों में जाकर मेडिकल के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों को तैयार की मदद करना वाकई प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल छात्रों में मेडिकल के क्षेत्र में दिलचस्पी बढ़ेगी बल्कि उन्हें अपने कॅरियर को संवारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ फाउंडेशन गांवों की ओर भी रूख करे ताकि इन क्षेत्रों की प्रतिभा को भी मौका मिल सके।राजस्थान फांउडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि वर्कशप के जरिए जयपुर की 7 निजी और सरकारी स्कूलों में मेडिकल के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों की काउंसलिंग कर, उन्हें नीट की तैयारी में मदद व विभिन्न छात्रवृतियों के बारे में बताया जाता है। छात्रों को यह भी बताया जाता है कि डॉक्टर्स का पेशा अन्य पेशों से कितना अलग है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा के क्षेत्र में छात्रों में जागरूकता बढ़ाना और उनके भविष्य की प्रारंभिक योजना तैयार करना है।इस दौरान डॉ.कुसुम नाथावत (यूके) ने कहा कि राजस्थान फांउडेशन के सहयोग से जयपुर की कई बड़ी स्कूलों में कार्यशाला संचालित की गई हैं। इसके जरिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी से लेकर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में दिन प्रतिदिन के काम की दृष्टि तक चिकित्सा पेशे के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करने में मदद करना है। उन्होंने बताया कि वर्कशप में बच्चों की खासी दिलचस्पी देखी गई।इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज एडिशनल प्रिंसिपल डॉ अमरजीत मेहता, डॉ रिंकी हाडा सहित मेडिकल कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।——