जयपुर की 1 और अजमेर की 9 ग्राम पंचायतों में 10 जनवरी तक मतदाता सूची में जुड़वाए जा सकेंगे पात्र व्यक्तियों के नाम

जयपुर की 1 और अजमेर की 9 ग्राम पंचायतों में 10 जनवरी तक मतदाता सूची में जुड़वाए जा सकेंगे पात्र व्यक्तियों के नाम
जयपुर, 7 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर और अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारियों से उन पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर अद्यतन (अपडेट) करने के निर्देश दिए हैं, जहां माह जनवरी, 2021 में कार्यकाल पूरा होकर चुनाव होने हैं।
निर्वाचन आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि अजमेर जिले की ग्राम पंचायत सेन्दरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली, हाथीखेड़ा, तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर तथा जयपुर जिले की पंचायत समिति किशनगढ रेनवाल की ग्राम पंचायत मूण्डलीरणजीतपुरा का कार्यकाल माह जनवरी, 2021 में समाप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं की विद्यमान निर्वाचक नामावलियां अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में तैयार की हुई हैं। इनके आम चुनाव से पूर्व इन नामावलियों को अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में अपडेट कर ऎसे पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाम सूची में शामिल करने हैं, जिन्होंने 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।
श्री मेहरा ने कहा कि नामावली के निरन्तर अद्यतन के दौरान संबंधित प्रगणक (बीएलओ) इन 10 ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों पर आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए 10 जनवरी (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। शेष दिवसों में आवेदन पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में ही प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित आवेदन 11 जनवरी सायं 6बजे तक ही प्राप्त किये जा सकेंगे।
श्री मेहरा ने यह भी निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की निर्वाचक नामावलियों के हाल में संपन्न हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में अद्यतन करने के लिए 21 दिसंबर, 2020 तक आवेदन पत्र प्राप्त किए गए हैं। इन 10 ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने की प्रक्रिया में विधान सभा की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आवेदन पत्रों के निर्वाचकों से इन ग्राम पंचायतों से संबंधित मतदाताओं से भी नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएं।