प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आमजन की सभी समस्याओं का समाधान मौके पर ही करें- उद्योग मंत्री

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आमजन की सभी समस्याओं का समाधान मौके पर ही करें- उद्योग मंत्रीजयपुर, 22 अक्टूबर । उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा व जिला कलेक्टर श्री पीयूष समारिया ने शुक्रवार को दौसा जिले की ग्राम पंचायत गांगलयावास व तलाव गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों एवं निस्तारित किए गए प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। गांगलियावास में शिविर का निरीक्षण करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि शिविर के दौरान आमजन की  सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर रहकर संबंधित समस्याओं का तत्परता से निराकरण कर रहे हैं । ग्रामीण शिविर स्थल पर आए, लिखित में अपनी समस्या से अवगत कराएं, उनका तत्काल निराकरण किया जा कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के दौरान प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करवाना सुनिश्चित करें। शिविर में पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा की प्रधान डॉक्टर कौशल्या मीणा,उप जिला कलेक्टर रामगढ़ पचवारा मिथिलेश मीणा, विकास अधिकारी राजाराम मीणा ने शिविर में अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर उद्योग मंत्री व जिला कलेक्टर ने शिविर स्थल पर पात्र व्यक्तियों को निशुल्क पट्टे वितरित कर लाभान्वित किया वही विकलांगों को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।                        ग्राम पंचायत तलाव गांव में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों ने डीएपी खाद की आपूर्ति करने की मांग रखी तथा खाद विक्रेता द्वारा अधिक राशि देने की शिकायत भी की गई। इस पर जिला कलेक्टर ने जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए। शिविर के दौरान उद्योग मंत्री उद्योग मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत पेयजल योजनाओं जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आमजन को घर बैठे जल मिलेगा इसकी स्वीकृति जारी हो गई है टेंडर खुलते ही काम चालू हो जाएगा । उन्होंने गुदडीया ग्राम के लोगों को तत्काल पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टैंकर से पेयजल आपूर्ति करने के विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान पात्र व्यक्तियों को पट्टे वितरण कर लाभान्वित किया। शिविर में विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।—–