आम जन की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित गति से करें निस्तारण – मुख्य सचिव

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठकआम जन की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित गति से करें निस्तारण- मुख्य सचिवजयपुर, 22 अक्टूबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में आम जन की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित गति से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल तभी माना जाएगा जब अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सकेगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने अभियान से जुड़े 22 विभागों के उच्चाधिकारियों से अभियान के दौरान आयोजित किए जा रहे कैम्पों की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की।  श्री आर्य ने आयोजना विभाग से जनआधार कार्ड पंजीयन व आधार सीडिंग तथा कृषि विभाग से कैम्पों में किसानों को लाभान्वित करने के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, राजस्व, श्रम तथा अन्य विभागों द्वारा अब तक आयोजित हुए शिविरों में किए गये कार्याे की समीक्षा की। शिक्षा विभाग से विद्यार्थियों के आधार, जनआधार, नामांकन, छात्रवृति आवेदन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।  मुख्य सचिव ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से पालनहार योजना, छात्रवृतियों के आवेदन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पंचायती राज विभाग, वन विभाग, बिजली निगमों, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग तथा रसद विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों व शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाए। इस वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल, श्री सुधांश पंत तथा प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, श्री शिखर अग्रवाल, श्री आनंद कुमार, श्रीमती श्रेया गुहा, श्री दिनेश कुमार, श्री राजेश कुमार यादव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।