प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने किया अजमेर में शिविरों का निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से जानी अभियान की वस्तुस्थित

Description

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने किया अजमेर में शिविरों का निरीक्षणअधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देशजनप्रतिनिधियों एवं आमजन से जानी अभियान की वस्तुस्थितजयपुर, 26 अक्टूबर। अजमेर जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का मंगलवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं आमजन से अभियान के संबंध में चर्चा की। स्थानीय निकाय एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर तथा किशनगढ नगर परिषद के प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का निरीक्षण किया। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा के साथ चन्द्रवरदाई नगर सामुदायिक भवन में तथा हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य सामुदायिक भवन में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया। इसी प्रकार नगर निगम के चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। निगम के आयुक्त श्री देवेन्द्र यादव भी साथ थे।अधिकारियों की ली बैठकप्रमुख शासन सचिव श्री मीणा ने अजमेर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिले के नगरीय निकायों एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई। नगर परिषद किशनगढ के कार्यों की सराहना करने के साथ ही राजस्थान में द्वितीय स्थान पर रहने पर बधाई भी दी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त शहरों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा जाए। इसके लिए घर-घर जाकर दलों द्वारा सर्वे किया जाए। इस सर्वे में प्रत्येक घर एवं परिवार के नाम, पता, मोबाईल नम्बर, नल एवं बिजली के कनेक्शन तथा पट्टे की जानकारी प्राप्त की जाएगी।उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान प्राप्त पट्टा विहीन व्यक्तियों की सूचना एवं पट्टे पर आपत्ति के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति उसी दिन प्रकाशित की जाए। निर्धारित अवधि के दौरान आपत्ति नहीं आने पर संबंधित व्यक्तियों को डिमांड नोट तुरन्त प्रभाव से जारी किए जाए। सरकार द्वारा धारा 69-ए के अंतर्गत पट्टे जारी किए जा रहे है। इसके अंतर्गत शहर की पुरानी बसावट के घरों को पट्टे प्रदान किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि शहरों में अभियान के संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। इसके लिए वार्डवार कार्य योजना संबंधित अधिकारियों द्वारा बनाई जाएगी। घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो टीपर के माध्यम से जागरूकता पैदा की जाएगी। इसके अलावा ई-रिक्शा के द्वारा भी शहरी क्षेत्रों में अभियान के माध्यम से होने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा समस्त कॉलोनियों की विकास समितियों एवं कॉलोनाइजरों से सम्पर्क किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक कॉलोनी का एक प्रभारी नियुक्त किया जाए। प्रभारी संबंधित कॉलोनियों के प्रमुख व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे। इस सम्पर्क बैठक में पट्टा प्राप्त करने की प्रक्रिया, फ्री होल्ड पट्टे के लाभ, धारा 69-ए के माध्यम से मिलने वाले पट्टों तथा विभिन्न छूटों की जानकारी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में संबंधित क्षेत्र की 1992 तथा उससे पहले की मतदाता सूची रखी जाए। अजमेर शहर में अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के शिविर एक साथ ही लगाए जाए। इसके लिए दोनों का एक ही कैलेण्डर बनाया जाएगा। अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम की कॉलोनियों के बारे में जानकारी की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी। इससे आमजन अपनी कॉलोनी के क्षेत्राधिकार के अनुसार नगर निगम अथवा एडीए में सम्पर्क कर सकेगा।इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के साचिव श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सहित नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाहीकार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने अजमेर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक श्री नवाब अली को निलम्बित करने तथा उप नगर नियोजक सुश्री मीनाक्षी वर्मा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।सुमन अग्रवाल एवं अर्जन रूपानी को मिला हाथों-हाथ फ्री होल्ड पट्टाप्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रगति नगर कोटडा की सुमन अग्रवाल एवं श्री आत्माराम तथा हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के श्री अर्जन रूपानी को शिविर में हाथों-हाथ फ्री होल्ड पट्टों प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा के द्वारा वितरित किया गया। श्री अर्जन रूपानी ने बताया कि उन्होंने सोमवार को आवेदन पत्र लिया। इसे भरकर मंगलवार को आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में जमा कराया। उन्हें 10 मिनट बैठने के लिए कहा। 10-15 मिनट बाद प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा के आने पर उन्हें हाथों-हाथ फ्री होल्ड पट्टा जारी कर दिया। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि 10 मिनट में फ्री होल्ड पट्टा भी बन सकता है। इसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया।दिव्यांग श्री सुधीर गोयल को मिला हाथों-हाथ पट्टाप्रशासन शहरों के संग अभियान के हरिभाऊ उपाध्याय नगर के शिविर में दिव्यांग श्री सुधीर गोयल ने लीज होल्ड पट्टे को फ्री होल्ड पट्टे में परिवर्तित कराने के लिए आज ही आवेदन किया। शिविर प्रभारी ने आवेदन लेने के पश्चात इंतजार करने को कहा। चलने-फिरने में परेशानी होने के कारण श्री गोयल कार में ही इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में प्रमुख शासन सचिव शिविर में आए। उन्होंने फ्री होल्ड पट्टे वितरित किए। श्री गोयल के उठकर आने में परेशानी होने पर श्री कुंजीलाल मीणा उनकी कार तक आए और वहीं फ्री होल्ड पट्टा सौंपा। उन्हें इसकी बहुत खुशी हुई।——