दुकानदाराें द्वारा डिब्बे का वजन भी तोलने पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को बाजार में निरंतर पेट्रोलिंग करने के आदेश

Description

दुकानदाराें द्वारा डिब्बे का वजन भी तोलने पर नियंत्रण के लिएअधिकारियों को बाजार में निरंतर पेट्रोलिंग करने के आदेशजयपुर, 27 अक्टूबर। दीपावली के त्योहार को देखते हुए मिठाई, सूखे मेवे, बैकरी आदि उत्पादों के साथ दुकानदाराें द्वारा डिब्बे का वजन भी तोलने पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा समस्त विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को बाजार में निरंतर पेट्रोलिंग करने के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त एवं नियंत्रक विधिक माप विज्ञान श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी विधिक माप विज्ञान अधिकारी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रतिदिन इस संबंध में कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग के कन्ट्रोल रूम का फोन नं. 2209745 है। उपभोक्ता अपनी शिकायते हैल्प लाईन नं. 18001806030 एवं ई-मेल आईडी [email protected]  पर भी दर्ज करवा सकते हैं।—–