RAS प्री 2021 की बुधवार को हुई परीक्षा के पेपर को एक्सपर्ट्स ने सामान्य लेवल से ऊपर बताया

राजस्थान में RAS प्री 2021 की बुधवार को हुई परीक्षा के पेपर को एक्सपर्ट्स ने सामान्य लेवल से ऊपर बताया है। साथ ही टफ कॉम्पिटिशन रहने की उम्मीद भी जताई है। एक्सपर्ट्स की माने तो कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण इस बार कट ऑफ में भी 8-10 अंक बढ़ सकते हैं। कुछ सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स का यह भी दावा है कि पेपर सामान्य लेवल से टफ था, पूरी तरह एनालिटिकल था, इसलिए कट ऑफ कम ही रहने की उम्मीद ज्यादा है।एक्सपर्ट के अनुसार प्रश्न पत्र के करीब-करीब हर भाग में सामान्य RAS पेपर से हाई लेवल पर ही प्रश्न पूछे गए हैं। पिछली बार से पेपर का लेवल टफ रहा है। भूगोल के एक प्रश्न में स्टूडेंट्स कन्फ्यूज हुए, क्योंकि उत्तर के सभी विकल्प गलत नजर आए हैं। प्रश्न में राजस्थान के सर्वाधिक ग्रामीण और नगरीय लिंगानुपात वाले जिले पूछे गए। इसमें दिए गए विकल्पों में से कोई भी विकल्प सही नहीं थे। सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात पाली जिले का है, जबकि सर्वाधिक नगरीय लिंगानुपात टोंक जिले का है, लेकिन प्रश्न पत्र में दोनों जिलों का नाम किसी भी एक विकल्प में एक साथ नहीं दिया गया। जिस विकल्प में पाली था, उसमें साथ में टोंक नहीं दिया गया, बल्कि चूरू लिखा मिला। इसी तरह जिस विकल्प में टोंक का नाम था, उसके साथ पाली के बजाय डूंगरपुर जिले का नाम दे दिया गया।