विधानसभा अध्यक्ष ने राजसमन्द के पाखंड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षण

Description

विधानसभा अध्यक्ष ने राजसमन्द के पाखंड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों का किया लोकार्पणप्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षणजयपुर, 29 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने शुक्रवार को राजसमंद जिले के खमनोर ब्लॉक पाखंड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित नाबार्ड के अंतर्गत  तैयार कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेलों के माध्यम से भौतिक तारीख में मानसिक विकास में सहायक होता है। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मोबाइल के माध्यम से अध्ययन तकनीक बच्चों को जीवन में किस प्रकार से आगे बढ़ना चाहिए उसके बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उपविजेताओं को पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में पहले से आए हुए अतिथियों का स्कूल स्टाफ व अन्य ने स्वागत किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में देलवाड़ा प्रधान कशनी गमेती राज सिंह, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष डालचंद कुमावत सहित जनप्रतिनिधि, स्कूल के प्रधानाचार्य तथा स्टॉफ व बच्चे मौजूद थे।लालमादडी में  नवीन विद्याालय भवन का लोकार्पण कियाविधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने डीएमएफटी के अंतर्गत नवनिर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालमादड़ी के नवीन भवन का लोकार्पण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, पानी मेरी प्राथमिकताओं में से है। विशेष रूप से बालिका शिक्षा का वर्तमान दौर में बहुत महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने इस अवसर पर बालिका शिक्षा पर अत्यंत बल देते हुए कहा कि हमें बालिकाओं को अवश्य पढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सरपंच द्वारा रखी गई मांगों पर अगले  वर्ष में बाउंड्री वॉल व अन्य से शेषरहे कायोर्ं के लिए 1 करोड़ रुपए स्वीकृत कराने की घोषणा की।इस अवसर पर राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि डीएमएफटी मद से यह भवन बहुत ही शानदार बना है और इस क्षेत्र के बालक-बालिकाएं पढ़ाई में आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं की उपस्थिति को देखते हुए इस बात पर खुशी व्यक्त की कि यहां बालिकाएं अधिक संख्या में है। उन्होंने कहा कि देलवाड़ा प्रधान भी पढ़-लिखकर कम उम्र में आगे बढ़ गई है। यह सब शिक्षा व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी के मार्गदर्शन व प्रेरणा की बदौलत संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आप के क्षेत्रीय विधायक दिन-रात विकास कायोर्ं में ही लगे रहते हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम में देलवाड़ा प्रधान कशनी गमेती सहित जनप्रतिनिधि, स्कूल के प्रधानाचार्य व स्टाफ व बच्चे मौजूद थे।प्रशासन गांवों के संग अभियान व बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में की शिरकतइसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी व राजसमंद प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने उपली ओडन मेंं दीपचंद पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान  और विधायक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 95 पटटे और 52 पीएम आवास ,5 ट्राई साईकिल वितरण, कृषि विभाग के 7 लाभार्थियो को वितरण किया और साथ ही देलवाड़ा के विभिन्न स्कूलों की 354 बालिकाओं को डीडी , साड़ी और कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं की जानकारी दी और बच्चों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजन को हर प्रकार से राहत दी जाये और कहा कि सरकार विकास में पीछे नही रहेगी।  —-