नोख सोलर पार्क परियोजना मार्च 2022 तक होगी पूर्ण – अध्यक्ष, अक्षय ऊर्जा निगम

नोख सोलर पार्क परियोजना मार्च 2022 तक होगी पूर्ण – अध्यक्ष, अक्षय ऊर्जा निगम
जयपुर 8, जनरी। राज्य की महत्वाकांक्षी नोख सोलर पार्क परियोजना निर्धारित समय 31 मार्च, 2022 तक पूर्ण कर ली जाएगी।
अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि नोख सोलर पार्क की क्षमता 925 मेगावाट होगी तथा इसके विकास पर लगभग 3 हजार 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
श्री अग्रवाल शुक्रवार को निगम की योजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने परियोजना से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेकर सभी ओपचारिकताएं नियत समय पर पूर्ण करें।
बैठक के दौरान डॉ सुबोध अग्रवाल द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि रुफटॉप सोलर प्लांट तथा कुसुम कंपोनेंट-ए जैसी जनहित से जुडी परियोजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य को अक्षय ऊर्जा उपकरणों के उपयोग के माध्यम से अधिकाधिक लाभान्वित करें।