राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

बिग ब्रेकिंग
जयपुर:- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ ने जहीर अहमद जाजोद, लक्ष्मणगढ़, सीकर की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने पर लगाई रोक तथा प्रतिवादी गण महानिदेशक पुलिस राजस्थान व महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती ) राजस्थान पुलिस से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।

यह भी पढ़ें :   एमएसएमई पॉलिसी में रिसाईकिल प्लांट लगाने पर मिलेगा रिप्स 2019 के तहत लाभ - उद्योग मंत्री

याचिकाकर्ता जहीर अहमद के अधिवक्ता अजाज नबी, ए के जैन & एसोसिएट ने बताया कि याचिका में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की जिलेवार मेरिट जारी करने के इनलीगल प्रोसीजर को चुनौती दी गई थी और संपूर्ण राजस्थान की एक ही मेरिट लिस्ट जारी करने का निवेदन किया था जिस पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के न्यायाधिपति श्री संजीव प्रकाश शर्मा ने अयाचीगण को notice जारी करते हुए आदेश फरमाए हैं ।