अलवर जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का हुआ आगाज

Description

अलवर जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का हुआ आगाजजयपुर, 8 नवम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित किये गए प्रशासन शहरों के संग अभियान आम जनता के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने यह सौगात दी है। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली सोमवार को अलवर जिले में नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शिविरों में काम हो। उन्होंने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि अभियान में पार्षदगणों का सहयोग लेवे जिससे आमजन के कार्य त्वरित गति से होवे। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शिविर में खुदनपुरी निवासी श्रीमती माया देवी पत्नी भगवान सहाय सैनी को पहला पट्टा प्रदान किया। श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समय-समय पर प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंत्री ने सेल्फी पॉइन्ट पर जाकर सेल्फी खिचवाई। अलवर शहर विधायक श्री संजय शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान से आमजन को बडे लाभ मिलने की आशा की। उन्होंने आमजन के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए राज्य सरकार को साधुवाद देते हुए कहा कि इस अभियन की धारा 69 ए से आमजन के काम आसानी से हो सकेंगे। अलवर जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाड़िया ने अथितियों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस अभियान को जिले में संचालित कराया जाएगा तथा अभियान में अधिकाधिक लोगों को लाभांवित किया जाएगा। नगर विकास न्यास की सचिव डॉ. मंजू ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत न्यास द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों एवं उनमें आमजन को प्रदान की जाने वाली राहतों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि अलवर में पंचायतराज संस्थाओं के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण प्रशासन शहरों के संग अभियान 2 अक्टूबर को आरंभ नहीं हुआ था।——–